लालू यादव के लिए लकी डे बना बुधवार जाने कैसे।
NTL पटना राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव यादव राँची के होटवार जेल से रिहा होंगे, सूत्रो के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार राँची सीबीआई के विशेष अदालत में कगजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसी भी वक्त लालू प्रसाद जेल से बाहर आ सकते हैं। आपको बता दूँ कि पिछले सप्ताह बुधवार को हीं पेरोल पर मुहर लगी थी और लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल हुए थे। और आज भी बुधवार है , लालू प्रसाद को जेल निकलने के बाद किसी बड़े अस्पताल दिल्ली या मुम्बई में भर्ती करायी जा सकती है।क्योंकि उन्हे 42 दिनों की इलाज के लिए औपबंधिक जमानत मिली हैं।
(जितेन्द्र कुमार)
नेशनल टूडे लाईव पटना
865 total views, 3 views today