बड़े बड़े सइंटिस्ट्स भी इस लड़के के आगे हुए फैल।
रियासत के जेट फाइटर बनाने के कारनामे की गूंज अब सरकारी अधिकारियों तक भी पहुंचने लगी है झारखंड के उच्च शिक्षा निदेशक अबु इमरान ने आज रियासत को अपने घर पर बुलाकर मुलाकात की और उसे आर्थिक मदद भी पहुंचाई अबु इमरान ने कहा ने कहा कि धनबाद के बीआईटी सिंदरी या i s m कैलाश के इस्तेमाल की जरूरत आपको पड़ेगी तो मैं विभागीय पत्र भी लिख दूंगा और फोन से कह भी दूंगा कि आप जब चाहें उस लाइव का इस्तेमाल कर सकें रियासत के जेट फाइटर की उड़ान को उन्होंने मोबाइल पर देखा और उससे लंबी बातचीत की और उसका हौसला बढ़ाया
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट
www.nationaltodaylive.com
821 total views, 1 views today