धनबाद की बेटी ने किया कमाल।
आईआईटी धनबाद की सृष्टि आल इंडिया टॉपर बनी।
धनबाद। आईआईटी आइएसएम धनबाद के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर भू वैज्ञानिक, भू भौतिकी विज्ञानी व जल भू विज्ञानी आल इंडिया परीक्षा (कंबाइंड जियो साइंटिस्ट एंड जियोलाजिस्ट परीक्षा) में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) आयोजित तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं में संस्थान के 12 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। भू भौतिकी विज्ञानी (जियो फिजिक्स्क्ट) परीक्षा में आईआईटी आइएसएम अप्लाइड जियोफिजिक्स की छात्रा सृष्टि अग्रवाल ऑल इंडिया टॉपर बनी है। सृष्टि के अलावे सेकेंट टॉपर भवानी शंकर मैती व थर्ड टॉपर अमरदीप सिंह बने हैं।
नेशनल टुडे लाइव से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,061 total views, 2 views today