को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एटीएम का किया गया उद्घाटन।
को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एटीएम का किया गया उद्घाटन।
धनबाद।धनबाद रजिस्ट्री ऑफिस के सामने आज धनबाद को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के एटीएम का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त एडोड्डे ने फीता काटकर किया. मौके पर बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर एजी कुजूर सहित बैंक के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए.
एजी कुजूर ने बताया कि आने वाले समय में 200 के करीब माइक्रो एटीएम सहित चार और एटीएम भी स्थापित करने की योजना है. इसके अलावे बहुत जल्द डिपॉजिट मशीन व पासबुक मशीन भी लगाया जायेगा. खोले गए एटीएम में 24 घंटे पैसे की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास होगा.
इस एटीएम को सभी बैंकों से लिंक कर दिया गया है कोई भी खाताधारी किसी भी बैंक एटीएम कार्ड से पैसा निकासी कर सकेंगे. आज इस उद्घाटन के साथ ही 35 खाताधारियों के बीच एटीएम कार्ड वितरण किया गया.
1,181 total views, 3 views today