बड़ी ख़बर सास बहू शॉप में कर्मी करते हैं महिलाओं से बदसलूकी क्लिक करें जानें पूरी ख़बर
धनबाद : ईद की शॉपिंग के लिए सोच रहे हैं सास बहू के शॉप पर जाना तो ये न्यूज आप के लिए बहुत जरूरी हैं धनबाद के पुराना बाज़ार दरी मोहल्ला में सास बहू नाम का एक कपड़े का दुकान हैं कई सालों से अपनी सेवा देता आ रहा हैं धनबाद में हर क्षेत्र के लोग इस दुकान में शॉपिंग करने के लिए आते हैं। बात ये की बीते कुछ दिन पूर्व वहां के कर्मी महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं भिड़ के कारण वहां के कर्मी महिलाओं के साथ गंदी हरकत करते हैं ये बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जब महिला इसकी शिकायत सास बहू के मालिक को की तो मालिक ने इग्नोर कर दिया सोचें आप भी उस शॉप में जाना कैसा हैं जहां मां बेटी की इज्जत ही चली जाए
फिलहाल इस मामले में पुलिस शिकायत नहीं हुआ है अब ये देखना हैं सास बहू शॉप में जानें पर महिला सुरक्षित हैं कि नहीं
4,104 total views, 4 views today