डिलीवरी बॉय समूह ने सामुहिक रूप से जोमाटो के खिलाफ उतरे सड़क पर,दिया धरना
*डिलीवरी बॉय समूह ने सामुहिक रूप से जोमाटो के खिलाफ उतरे सड़क पर,दिया धरना*
धनबाद:- हड़ताल के कारण धनबाद में जोमाटो पूरी तरह से ठप हो चुकी है.बता दे कि हड़ताल के आज तीसरे दिन जोमाटो डिलीवरी बॉय ने पैदल मार्च निकाल कर बैंक मोड से रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचे और धरने पर बैठ गए.मौंके पर जोमाटो के कर्मियों ने बताया कि हर परिस्थितियों में खड़े होकर लोगों तक सुविधा पहुंचाने वाले हमलोगों को कुछ लोगों द्वारा शोषण किया जा रहा है. जिसके कारण पेट्रोल तक का भी खर्चा नहीं निकलता और दिन प्रतिदिन आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है। जिससे तंग आकर हड़ताल पर जाना पड़ा है.
1,277 total views, 3 views today