स्थानीय युवा बेरोजगार को हर हाल में रोजगार देना ही होगा इंटक नेता AR साहेब
NTLNEWS
धनबाद:राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक* द्वारा स्थानीय युवाओं का मीटिंग गजलीटांड़ और भदरीचक के लोगों के बीच रखा गया.इस मीटिंग मैं मुख्य के तौर पर *आसिफ रजा साहब राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला अध्यक्ष,धनबाद* मौजूद थे. उसने कहा की *गजलीटांड़ चेतूडीह* मैं स्थानीय युवा बेरोजगार को रोजगार देना होगा. इसकी अध्यक्षता कर रहे *गुड्डू अंसारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला कार्यकारी अध्यक्ष धनबाद,बाघमारा* ने कहा कि हम स्थानीय लोगो के लिए नियोजन गजलीटांड़ चेतूडीह आउटसोर्सिंग कंपनी से अपनी हक की लड़ाई लड़ेंगे. जो संविधानिक तरीका से होगी. कुछ दिन पहले हमारे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक अरमान मलिक के नेतृत्व द्वारा हिलटॉप हाई राइज आउटसोर्सिंग 8 दिन चक्का जाम कर दिया था. हम लोगों के आंदोलन के सामने बीसीसीएल प्रबंधक और आउटसोर्सिंग प्रबंधक को झुकना पड़ा और हम लोगों को सम्मानजनक वार्ता हुआ . *राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक* का एक ही उद्देश्य है कि स्थानीय युवा बेरोजगार को नियोजन दिया जाए.की उनके परिवार सुचारू रूप से चल सके. इस मीटिंग में मौजूद अरमान मलिक,राहुल चौहान,गणेश यादव,अशोक पासवान ,वसीम ,लड्डन कुरैशी, अमान,अनिल गुप्ता,संजीत नोनिया,सूरज,रिजवान,सद्दाम, जसीम,रिंकू ,शहबाज ,सोनू आदि लोग उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
10,474 total views, 3 views today