सीजन 3 के विजेता को मिलेगा कैश ईनाम बॉलीवुड अदाकारा स्नेहा उलाल मचाएगी धमाल देश की कोयला नगरी में क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद:मिस्टर एंड मिस झारखंड फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल रैंप पर उतरकर जलवा दिखाएगी। मिस्टर एंड मिस झारखंड के दो सफल सीजन के बाद स्टाइल लाइम इंटरटेनमेंट सीजन-3 लेकर आ रहा है। पिछले तीन महीने से अलग अलग शहरों में हुए ऑडिशन के बाद बेस्ट 32 मॉडल को ग्रांड फिनाले के लिए चुना है। 28 सितम्बर को होटल सोनोटेल गार्डन में फिनाले होगा। जिसमे सेलेब्रिटी जज के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उलाल मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की आयोजक निधि जायसवाल ने बताया कि धनबाद, बोकारो, रांची, देवघर और जमशेदपुर में शो के लिए ऑडिशन लिया गया था। ग्रांड फिनाले में विनर को कैश प्राइज दिया जाएगा। कार्यक्रम में जज की भूमिका स्नेहा उलाल के साथ साथ पिछले साल के विनर निभाएंगे।
कार्यक्रम में लोकल टैलेंट को प्रमोट करने के लिए सिंगर (गूंजत्रिपत₹) और डांस कलाकार को मौका दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में दिवेन तिवारी, बिल्डर रमा सिन्हा, जिला परिषद सदस्य प्रियंका पाल, सोनू कुमार मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,311 total views, 3 views today