खुलासे के साथ जिले की सियासत में भूचाल क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS
बिहार:भोजपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा होने पर और नाबालिग को एक विधायक के पास भेजे जाने के खुलासे के साथ जिले की सियासत में भूचाल आ गया है. वहीं इस बात के बात चर्चा में आने के बाद कई खुलासे भी हो रहे हैं. इस धंधे के तीन किरदार का नाम खास तौर पर सामने आ रहा है जिसमें लाली, जीजा उर्फ संजय और अनिता है।
‘जीजा’ करवाता था ‘गंदा’ काम——
इस मामले भोजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी संदेश थाना क्षेत्र के मनियक्ष गांव निवासी संजय राम की पत्नी अनिता देवी ने पुलिस को बताया कि वह पटना में संजय पासवान उर्फ पंडित उर्फ जीजा के कहने पर लड़कियों को गलत काम के लिए भेजता था. साथ ही उससे भी देह व्यापार का धंधा करवाया जाता था।
NATIONAL TODAY LIVE
795 total views, 4 views today