52 कुख्यात कैदी हुए रिहा क्लिक करें और जानें।
Dhanbad:: जेपी कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 52 कैदियों को सरकार से अनुमति प्राप्त होने के बाद गुरुवार को रिहा कर दिया गया ।रिहा होने वालो में खूंखार नक्सली और बाहुबली समेत कई चर्चित हत्याकांडों व जधन्य मामलो के कैदी भी शामिल है । इनमे बेलतु नरसंहार के हनी मिया,सुरेश साव तथा हीरामन साव,निरसा विधायक गुरुदास चटर्जी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शिवशंकर सिंह,पप्पू यादव सहित अन्य है । ओही 18 साल बाद जेल से शिवशंकर सिंह रिहा
होने की ख़ुशी में परिजनों और समर्थको ने हजारीबाग सेंट्रल जेल के बाहर खड़े थे । जैसे ही सेंट्रल जेल से शिवशंकर सिंह बाहर आते ही परिजनों और समर्थको ने फूल – माला पहनकर उनको स्वागत किया । उसके समर्थको ने आने की ख़ुशी में रिलाईस पोट्रोल पम्प से बाईक और कार खड़ी थी स्वागत के लिए । शिवशंकर सिंह जैसे ही रिलाईस पम्प के पास पहुँचते ही समर्थको ने शिवशंकर भैया जिंदाबाद का नारा लगाने लगे और स्वागत करते हुए निरसा चौक से होते हुए अपनी धर पर पहुँचे । ओही शिवशंकर सिंह की रिहाई में निरसा में कहि ख़ुशी कहि गम वाली हाल है ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
Dhanbad ka no1 news portal
1,264 total views, 3 views today