विरोध करने पर मार मार कर जख्मी कर दिया। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत अल्ली मुहल्ला के शुभान दुकान के समीप दस पन्द्रहा की संख्या में हरवे हथियार से लैस शिवलीबाड़ी की रहने वाले शमीम 24 मुस्ताक 23 को हमला बोल दिया जिसमें दोनों की सर पट गया।जिसकी सुचना कुमारधुबी पुलिस को दे दिया गया हैं कुमारधुबी पुलिस दल बल के घटना स्थल पर पहुँच कर आरोपी की खोज जारी कर दिया।वही घायल शमीम ने बताया कि अब्दुल कलाम आजाद नगर में दर्जनों युवक प्रतिदिन नशा का सेवन करते हैं जिसका बिरोध करने पर बुधवार को हल्की नोक झोंक भी हुई।।जिसकी सुचना प्रशासन को दे दी गई थी।आज संध्या को मैं अपने घर वापस आ रहा था तभी शुहान दुकान के समीप पहले सें घात लगाऐ हुऐ शमशेर,बिक्की,राजू उर्फ बकरी,राजा उर्फ बटखरा अन्य दस पन्द्रहा की संख्या में हथियार सें लैस युवकों ने हमला बोल दिया जिसमें हमारा तथा हमारा भांजा मुस्ताक का सर फट गया। अगर में बीच बचाव कर नही भगता तो ओ सभी मिलकर हमारा हत्या कर देता। सभी युवकों को हमारे ही पंचायत के कुछ आपराधिक एवं जनप्रतिनिधि का संरक्षण प्राप्त हैं जिसके कारण कानून को अपने हाथों में लेने को तैयार हैं।अगर प्रशासन इस मामले को नियंत्रण नही कर पाई तो आने वाले समय में स्थिति कभी भयवाहक होने सें कोई भी रोक नही सकता।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।सच के साथ सच की बात।
1,415 total views, 1 views today