लगी भीषण आग, डेढ दर्जन दुकाने जलकर राख।
दुमका : झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ के बाजार में भीषण आग लग गयी। इससे डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयीं. अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान जाताया जा रहा है। बासुकीनाथ धाम स्थित बाजार में गुरुवार तड़के 03:30 बजे अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गयीं. इसके बाद बाजार और इसके आसपास के इलाकों में चारों ओर धुआं फैल गया. दूर से ही आग की लपटें दिखने लगीं। लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग के वाहन बाजार में पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब रहे. हालांकि, तब तक बहुत नुकसान हो चुका था. घटना की सूचना मिली, तो जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख बासुकीनाथ पहुंचे। राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
959 total views, 1 views today