मेमको मोड़ मैं खुल गया है जानिए।
तुलिप,मंगलम गार्रडेन मे हुआ,राॅक एंड रोल रेस्टुरेंट का शुभारंभ: आज 21 जनवरी दिन रविवार को मेमको मोड़ के समीप,तुलिप मंगलम गार्रडेन मे “राॅक एंड रोल”रेस्टुरेंट के उद़घाटन समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथी के रुप मे हाजी मो.आबीद अंसारी एवं विशीष्ट अतिथी, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवि ओम शर्मा उपस्थीत हुए,जहां अतिथीयों ने फीता काटकर रेस्टुरेंट का शुभारंभ किया।
रेस्टुरेंट के ब्यवस्थापक स्टार व कैलाश जी ने बताया की यहां कम पैसे में लोगो को लजिज व जाएकेदार खाने का आनंद मिलेगा,हमारा आग्रह है की शहरवासी एक बार यहाँ जरूर आए और हमे सेवा का मौका दें।समारोह मे आए सैकडो़ अतिथीयों ने इस रेस्टुरेंट के खाने का स्वाद चखकर,भरपुर सराहना की।समारोह मे कुरबान अंसारी,बबलु जी,छोटु,सरवर जी,मोःजियाउल हक सहीत सैकडो़ लोग उपस्थित हुए।
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट
www.nationaltodaylive.com
700 total views, 1 views today