भूली में अवैध रूप से बेचते शराब की दुकान पर छापेमारी क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
संवाद-दाता अमन श्रीवास्तव
धनबाद:भूली में हो रहे अवैध रूप से शराब की बिक्री पर हुई छापामारी सूचना के आधार पर पता चला कि डीएसपी लायन ऑर्डर मुकेश कुमार के नेतृत्व में भूली पुलिस की बड़ी कारवाई की और भुली पुलिस ने भुली में स्थित एक शराब के अड्डे पर छापे मारी कर भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद की है वही गुप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की भुली मे अवैध शराब के दुकान है जंहा भूली पुलिस ने शराब के अडडे पर छपेमार कर भारी मात्रा मे अग्रेजी शराब ,गान्जा ,और बियर की बोतले बरामद की है ,वही भुली पुलिस की बडी सफलता मानी जा रही है वही मौके पर धनबाद डीएसपी लॉन आर्डर मुकेश कुमार सहित भूली ओपी प्रभारी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
834 total views, 1 views today