भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष पर रंगदारी माँगने का लगा आरोप मामला किया गया दर्ज।

एग्यारकुण्ड प्रखण्ड के भाजयुमो अध्यक्ष पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज।
कुमारधुबी ।चिरकुंडा के उद्योगपति अभय कुमार गुप्ता को भाजयुमो एग्यारकुंड प्रखंड के अध्यक्ष विक्की सिंह ने मोबाईल पर उद्योग चलाने के एवज मे रंगदारी मागने व नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी है। इस संबध मे चिरकुंडा तीन नंबर चढाई निवासी श्री गुप्ता ने चिरकुंडा थाना मे लिखित शिकायत दर्ज की है.
अभय ने कहा कि सोमवार को दोपहर घर में था, उसी समय मोबाईल सख्या 7004927727 से मेरे मोबाईल पर मिसकॉल आया, जब उस नंबर पर मैने कॉल किया तो उसने अपने आप को विक्की सिंह बताते हुए अपशब्दो का प्रयोग किया. कहा कि यदि उद्योग चलाना है तो प्रति माह दो हजार रूपया रंगदारी देना होगा व गाली-गलौज किया.
कहा कि यदि दो हजार प्रति माह नही दोगे तो स्वंय उद्योग बंद कर लो. नही तो हम तुम्हारा उद्योग बंद करवा देगे। करीब पंन्द्रह दिन पूर्व मोबाइल नंबर 7870553658 से फोन कर मिलने की बात कही.
उस समय में नेहरू रोड मे आने के बाद उसने अपना परिचय भारतीय जनता युवा मोर्चा एग्यारकुंड प्रखंड का अध्यक्ष के रूप मे दिया व पार्टी कार्यक्रम के लिए दंबगता पुर्वक तीन हजार रूपये की मांग की। पार्टी चंदा के नाम पर मैने 500 रूपया देने की पेशकस की.
लेकिन उसने इंकार करते हुए धमकी दिया कि कैसे तुम उद्योग चला लेते हो देखते है. उसके गलत व्यवहार को देखते हुए उसके मोबाइल नंबर को ब्लाक कर दिये है। उसके बावजूद दुसरे नंबर से फोन कर धमकी दिया। लेकिन उसने आजसारी हदे पार करते हुए रंगदारी मांगते हुए बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी.
उन्होने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

722 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *