बैंक ग्राहक सहित कर्मचारियों ने भी नि:शुल्क नेत्र जाँच करवाया।
धनबाद शहर के शास्त्रीनगर में स्तिथ इंडसइंड बैंक में श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय की तरफ से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बैंक के ग्राहक सहित कर्मचारियों ने भी अपने आँखों की जाँच करवाई।जिसमें 105 लोगों में से 9 लोगों में मोतियाबिंद का दोष पाया गया।सभी को हॉस्पिटल बुलाया गया हैं।इस मौके पर इंडसइंड बैंक के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार,शशांक ठाकुर,श्रीकांत,सुदीप,नियाज़,सारिका उपस्तिथ थे।इसके साथ ही एसएनसी की ओर से रोहित,अली,
अविषेक,सोहैल का
सराहनीय योगदान रहा।
-छायाकार संतोष कुमार यादव
-सरताज खान की रिपोर्ट
799 total views, 1 views today