बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट, टॉप-5 पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय का कब्जा क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

NTL/पटना:- आज बिहार बोर्ड में मैट्रिक परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कुल 80.73% छात्रों ने सफलता हासिल की है। बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के मुताबिक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के लिए कुल 16 लाख 60 हजार 609 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिनमें से 16 लाख 35 हजार 70 परीक्षार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 लाख 20 हजार 36 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की जिनमें से 683990 छात्र जबकि 636046 छात्राएं सफल रही। मात्र 179 नतीजे पेंडिंग रहे हैं। चेयरमैन ने बताया कि इस बार मात्र 29 दिनों के रिकॉर्ड समय में बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि देश भर में बिहार बोर्ड नए रिकॉर्ड कायम करते हुए पहली बार अप्रैल के महीने में नतीजे प्रकाशित किए हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड नहीं 26 जून को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया था। उन्होंने बताया कि बीते 21 से 28 फरवरी के बीच राज्यभर में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का मूल्यांकन 8 मार्च को शुरू किया गया और केवल 29 दिन बाद 6 अप्रैल को नतीजे घोषित कर दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 9 से 18 अप्रैल के बीच छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं जबकि 11 से 16 अप्रैल के बीच कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन देने की तिथि निर्धारित की गई है। मई माह में कंपार्टमेंटल की परीक्षा आयोजित की जाएगी जबकि जून माह में इसके नतीजे आएंगे।
इसके साथ ही बोर्ड के चेयरमैन ने राज्य भर में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 में टॉप टेन रहे छात्रों की सूची मीडिया के सामने पेश की। सूची में शीर्ष 10 में शामिल 18 छात्रों में से 16 सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छात्र रहे। इनमें 97.2% अंक के साथ प्रथम स्थान पर सावन राज भारती, 96.6% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रोनित राज, जबकि 96.2% अंक के साथ प्रियांशु राज तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 96% अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आदर्श रंजन, आदित्य रॉय और प्रवीण प्रखर जबकि 95.8% अंक के साथ पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से हर्ष कुमार और वसंत कुमार का कब्जा रहा। सभी छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के हैं। इनके अलावा छठे स्थान पर बेतिया के अंकेश कुमार और नौवें स्थान पर संयुक्त रूप से 3 छात्रों में से एक रामकुमार मधुबनी के हैं। सातवें स्थान पर सिमुलतला के अभिनव कुमार और पीयूष कुमार आठवें स्थान पर अमित कुमार नौवें स्थान पर संयुक्त रूप से अमन और चंचल कुमार जबकि 10 स्थान पर संयुक्त रूप से मोहम्मद सैफ आलम मोहम्मद शकील और रोशन कुमार रहे।

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव

1,081 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *