धनबाद में पहली बार इतना बड़ा सपना क्लिक करें और जानें।
धनबाद में पहली बार फिल्म एंड मीडिया इंस्टीट्यूट का उद्घाटन ।आपके बैंक मोड़ में खुला जी आर के फिल्म एंड मीडिया इंस्टिट्यूट जिसका उद्घाटन मंजू देवी ने किया। डायरेक्टर गौरव खेन्द्रीय ने बताया धनबाद में बच्चों में भरपूर हुनर है लेकिन उनके हुनर को निखारने का इंतजाम नहीं है बिना किसी ट्रेनिंग के युवाओं मुंबई की ओर चल पड़ते हैं और वहां से निराश होकर
लौटना पड़ता है । गौरव केंद्रीय ने बोला युवाओं निराश होकर एक्टिंग ओर मॉडलिंग का सपना छोड़ देते हैं। इस टूटते हुए सपने
को साकार करने के लिए गौराव खेन्द्रीय ने ले के आया grk फ़िल्म एंड मीडिया इंस्टीट्यूट जहा एक्टिंग, मॉडलिंग, फोटोग्राफी, फ़िल्म मेकिंग, इवेंट मैनजमेंट, आरजे। उद्घाटन में मौजूद मन्नत
सिंह, मिट्ठू खेन्द्रीय, कीर्ति खेद्रीय मिसेज नारंग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
धनबाद con: 7909029958
2,010 total views, 1 views today