दर्जनों महिलायें झामुमो से प्रभावित होकर मासस छोड़ कर झामुमो में हुए शामिल।
दर्जनों महिला सदस्यों ने मासस छोड़ झामुमो में हुए शामिल।
निरसा। निरसा रामकनाली गाँव के दर्जनों की संख्या में महिलाये झामुमो द्वारा क्षेत्र के कार्य देख प्रेरित होकर मासस छोड़ झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में झामुमो में शामिल हुए।निरसा के रामकनाली गाँव में सदस्यता ग्रहण कर सभी महिलायें उत्साहित हैं।झामुमो नेता अशोक मंडल ने सभी सदस्यो को पुष्प भेट कर पार्टी में स्वागत किया।उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी महिलाओं को आदर्श मानती हैं।इन सभी बहनों को पार्टी में आने से निरसा में झमुमो काफी मजबूत होगी।इस मौके पर शिवलाल सोरेन,नारू गोपाल चक्रवर्ती,सोनल मंडल, साविक मंडल,ननटु गोस्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
960 total views, 1 views today