डीएसई कार्यालय की ओर निजी स्कूलों को बीपीएल के तहत नामांकन सूची भेजी गई।

धनबाद ।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत डीएसई कार्यालय की ओर से 15 निजी स्कूलों को बीपीएल के तहत 82 बच्चों के नामांकन की सूची भेजी गयी है। नामांकन करने के बाद स्कूलों को प्रतिवेदन भी देना होगा। यदि कहीं लॉटरी करने की जरूरत पड़ी तो इसकी जानकारी भी स्कूल डीएसई कार्यालय को देना पड़ेगा। सीबीएसई से संबद्ध जिले में 57 स्कूल हैं। इनमें से कई स्कूलों की सूची पहले ही भेज दी गई है। इसी तरह डीएसई ने डीएवी पब्लिक स्कूल को भी पत्र जारी करते हुए दो जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे का नामांकन करने का निर्देश दिया है। दरअसल यहां 11 सीटों पर नामांकन लिया जाना था। आठ बच्चों का नामांकन पहले ही हो चुका है। शेष तीन सीटों के लिए तीन आवेदन आए। इनमें से एक ही परिवार के दो जुड़वा बच्चों का भी आवेदन आया है। आवेदन की अधिकता को देखते हुए इन दोनों में से किसी एक को प्रवेश देने को कहा गया है।
इन स्कूलों को भेजी गई है सूची
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, किड्ज गार्डन झरिया, डीएवी कुसुंडा, डीएवी मुनीडीह, माउंट लिट्रा जी स्कूल, चासनाला एकेडमी, धनबाद सिटी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, होली मदर्स एकेडमी कतरास, लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी, डीएवी सीएफआरआइ डिगवाडीह, संत थॉमस स्कूल तोपचांची।

752 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *