जागृति संस्था के द्वारा गरीबों के बीच भोजन व वस्त्र वितरित किये गए।
धनबाद।समाज मे कई सामाजिक कार्यों के लिए लोकप्रिय सामाजिक संस्था जागृति के सक्रिय सदस्य मुख़्तार भाई के द्वारा समाज के कई गरीबों के बीच भोजन व वस्त्र वितरण का परोपकारी काम किया गया। इस शुभ और उपकारी मौके पर विशेष रूप से मौजूद संस्था के धनबाद नगर प्रभारी शादाब कमल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे समाज मे मुख्तार भाई जैसे लोगो की बहुत जरूरत है ।जो निःस्वार्थ भाव से जन सेवा करते है । लोगो को इसके लिए जागरूक होना चाहिए ।समाज के असहाय लोगों के लिए बहुत कम ही लोग आते हैं।ऐसे में इन सब का काम काफी सराहनीय हैं।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विक्रम वर्मा, सचिव अजीत महतो, शान, मुहसिन, आसिफ आदि मौजद थे ।
1,155 total views, 1 views today