एक साथ 3 बच्चों को जन्म देने वाली मां बनी, क्लिक करें जाने माँ बच्चें का हाल
NTL NEWS
बोकारो:डॉक्टर की माने तो दस हजार मामले में ऐसा एक मामला देखने को मिलता है | चास के नीलम अस्पताल में बोकारो शहर के सेक्टर – 12 निवासी निलिका सिन्हा ने आज एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया | सभी का वजन ढ़ाई किलो से अधिक है | चिकित्सा विज्ञान में इसे ट्रिप्लेट प्रेगनेंसी कहते है | अस्पताल के निदेशक और सर्जन डॉ रतन केजरीवाल के नेतृत्व में डॉ आलोक झा, नर्स मधु गुप्ता,रेनु कुमारी आदि के सहयोग से जन्म लेने वाले बच्चें और उनकी माँ पूरी तरह स्वस्थ है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
874 total views, 1 views today