आक्रोशित महिलाओं ने किया सिविल सर्जन का घेराव क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
धनबाद:जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से तंग आकर धनबाद शहरी क्षेत्र की सहियायों ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया ।सहिया साथियों के समस्यायों के निवारण के लिए निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सिविल सर्जन प्रदीप बास्की से मिलकर बातचीत किया।
मालूम हो कि शहरी क्षेत्र की सहिया को नवंबर माह से मानदेय भुगतान नही हुआ है। जबकि ग्रामीण इलाके की सहिया को भुगतान मिल चुका है । ऐसे में आक्रोशित सहिया साथियों ने एकजूट होकर घेराव कार्यक्रम किया।
विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि फंड में पैसे रहने के बावजूद भुगतान में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की बात सिविल सर्जन ने कहा है। जल्द ही सहिया साथियों को बकाया मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
740 total views, 1 views today