विभाग की लापरवाही के विरोध में छात्रों ने किया विभावि कुलपति का पुतला दहन।
युवा सम्राट छात्र संघ द्वारा विनोभा भावे विश्वविद्यालयों के कुलपत्ति का पुतला दहन।
कतरास(धनबाद)। कतरास कॉलेज के परिसर में युवा सम्राट छात्र संघ द्वारा विश्वविद्यालय कुलपत्ति का पुतला दहन किया गया ।विभाग कि लापरवाही के कारण डिग्री सेमेस्टर-1 के अनेक छात्र , छात्राओ को प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित बता कर उन्हें अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया है ।
जिसकी शिकायत छात्रों ने महाविद्यालय के प्राचार्य से किया है ।इसी के विरोध में छात्रों द्वारा पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के दौरान मुख्य रूप से युवा सम्राट छात्र संघ के अध्यक्ष-पंकज कुमार महतो संयोजक-प्रकाश शुकला,पूर्व छात्र नेता राजन साहू ,पवन,सानू, जोंटी,धीरज,सनी,। सिमरण,रानी, प्रियंका, काजल आदि दर्जनों छात्र छात्राओं उपस्थित थे ।
979 total views, 3 views today