वासेपुर के नवजवान ने किया कमाल।
वसैपुर हेल्पिंग हैंड द्वारा वसैपुर के आरा मोर केजीएन कम्पेलेक्स मे, गरीबो रिक्सा जलको के बीच कम्बल बितरण किया गया गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े मुहैया कराने का छोटा सा प्रयास कर रही है,। धनबाद में इसकी शुरुआत की गई है एवं धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कि जा रही हैं,यह सतत प्रयास चलाया जा रहा है और चलाया जायेग वसैपुर हेल्पिंग हैंड के (अध्यक्ष) शांन ने कहा और कि ठंड के कारण गरीब लोग की मौत न हो इस लिए ये निर्णय लिया गया हैं,
कार्यक्रम मे शांन, मोनिका मंडल,शारुख आलम,अब्दुल रहमान,सवाब कमाल,सिंटू कुमार,सगीर खान, सब्बीर खान,चन्दन कुमाल,अजीम राही,हामिद हसन,चाँद,शानू रेहांन,असीम जावेद, रूप से मौजूद थे ।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
1,353 total views, 2 views today