मेयर उम्मीदवार कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पु साह मिले सोनलिका सिन्हा से क्लिक करे जाने पूरी खबर
धनबाद : मेयर प्रत्याशी कुमार अंकेश राज उर्फ़ पप्पु साह ने केंदुआ के सोनालिका सिन्हा से मिले जो मिस पर्सनालिटी ऑफ इंडिया बने और पूरे इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किए और पूरे धनबाद का गौरव बढ़ाने का काम किया और ऐसा प्रतिभा को खोज खोज करके अपने क्षेत्र में उन्हें गुलदस्ता देखकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित कर रहे हैं एवं उसके हौसला को बढ़ाने का काम कर रहे हैं और मेयर प्रत्याशी ने कहा कि अगर मैं मेयर बन जाता हूं तो हर तरह के प्रतिभा को मनोबल बढ़ाने के लिए उसको संसाधन देने का काम करूंगा और हर वार्ड में खेल
मैदान बनाऊंगा जिस से धनबाद की प्रतिभा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहुंच सके इसके लिए हमेशा काम करता रहूंगा। साथ राजा चौरसिया, सुकेश कुमार, संतोष चौरसिया, नृपेंद्र कुमार, गणेश कुमार दास आदि लोग उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
10,135 total views, 5 views today