मिलन पंकज और पम्मी सिंह की जोड़ी वीडियो सॉन्ग रिम वर्सेस जेंजर में आएगी नजर क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
DHANBAD::
-फ़िल्म पीआरओ कुमार युडी की रिपोर्ट।
झारखंड/पश्चिम बंगाल।भूली धनबाद के मिलन पंकज और दुर्गापुर की पम्मी सिंह की जोड़ी एक साथ रिम वर्सेस जेंजर नामक वीडियो सॉन्ग में नजर आएगी।यह वीडियो सॉन्ग कपल बेस स्टोरी से रिलेटेड है।वीडियो सॉन्ग के मेकर के अनुसार 14 फरवरी तक देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले
रिलीज किया जाएगा।पम्मी को बचपन से ही सपना था मॉडलिंग और अभिनय करने की।अब जाकर उसके सपनों को उड़ान मिली हैं।इस सॉन्ग का निर्देशन राज दास द्वारा किया जाएगा। बताते चलें कि इस सॉन्ग को आवाज दी है
करण रंधावा ने और प्रस्तुत राघव शर्मा के द्वारा किया जा रहा हैं।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
7,674 total views, 3 views today