बिना हेलमेट बाइक चलाना ए०एस०आई को महँगा पड़ा। एसपी ने रोक कर किया वो काम। क्लिक करें और जाने।
जमशेदपुर:मंगलवार को एएसआई रवींद्र शर्मा बागबेड़ा थाना से बिना हेलमेट बाइक से एसएसपी कार्यालय जा रहे थे। उपायुक्त कार्यालय के सामने सिटी एसपी से सामना हो गया। सिटी एसपी शहर विजिट पर कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनकी नजर रवींद्र शर्मा पर पड़ी। उन्होंने बाइक रुकवाई। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर यातायात नियम के तहत फाइन करने का आदेश ट्रैफिक विभाग को दिया। अपने बाॅडीगार्ड से बाइक की तस्वीर मोबाइल से खिंचवाई।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
902 total views, 1 views today