फहद आफताब ने किया कमाल WPL में जानने के लिए क्लिक करें।
धनबाद: वासेपुर प्रीमियर लीग A.M ने N.M हंटर को 5 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी N.M हंटर की टीम महज 81 रन पे ढ़ेर हो गई। सम्मी खान ने N.M हंटर की और से 23 रन की शानदार पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नही कर पाया। A.M की और से कप्तान दानिश ने 3 विकेट लिए। फहद ने 2 विकेट लिया। जावेद ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी A.M की टीम महज 24 रन पे 5 विकेट खो दिया था। उसके बाद फहद आफताब ओर राहुल ने 6 विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी कर के मैच को जीत लिया। A.M की टीम 5 विकेट के नुकशान पर मैच जीत लिया। 11 ओवर में ही। राहुल ने नाबाद 23 फहद ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। N.M हंटर की और से गेंदबाजी में अशोक ने शानदार गेंदबाजी कर के 3 विकेट लिया। A.M की ये 3 जीत हुई। फहद आफताब को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
N.M हंटर की ये 3 हार हुई।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,126 total views, 3 views today