पूर्व सीएम और उनकी विधायक पत्नी की गाड़ी हुई हादसे का शिकार,बड़ा हादसा टल गया
झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं उनकी विधायक पत्नी की गाड़ी हुई दुर्घटना की शिकार।
जमशेदपुर/चाईबासा। कराईकेला के नजदीक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों को मामूली चोट लगी है और दोनों कुशल हैं।अगर यही घटना घाटी क्षेत्र में होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि कार का पिछला चक्का फट गया,जिससे कार का नियंत्रण बिगड़ा गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गाड़ी नजदीक के एक खेत में उतर गयी।जिस वजह से मधु कोड़ा और गीता कोड़ा को मामूली चोट आयी है। दोनो को पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से ले जाया गया।
749 total views, 2 views today