परीक्षा में पूछे गए सिलेबस से बाहर प्रश्न,छात्राओं ने किया हंगामा।
धनबाद । स्नातक के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने एमआइएल हिंदी की दोबारा हुई परीक्षा में भी सिलेबस से बाहर प्रश्न पूछे जाने को लेकर एसएसएलएनटी कॉलेज के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। एमआइएल हिंदी की परीक्षा 18 सितंबर को हुई थी। विनोबा भावे विवि ने 14 अक्टूबर को दोबारा परीक्षा आयोजित करने की तिथि की घोषणा की थी जिसमें छूटे हुए परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। शनिवार को परीक्षा में पहुंचीं छात्राओं ने प्रश्नपत्र सिलेबस के बाहर होने की बात पर जमकर हंगामा किया। कहा कि रिजनल सेंटर और कॉलेज से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। कॉलेज प्राचार्य ने उन्हें मामले की लिखित जानकारी देने की बात कही है जिसे विवि को भेज दिया जाएगा।
854 total views, 3 views today