परिवार में सभी गए थे पूजा करने,घर पर वापस लौट आये तो मिली बेटी की लाश।
धनबाद। पारो बाउरी उम्र करीब 19 वर्ष ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की।कारण स्पष्ट नहीं हुआ।गोविंदपुर थाना के जी टी रोड कांड्रा की घटना हैं।
गोबिन्दपुर जी टी रोड कांड्रा में 18 वर्षीय लड़की ने लगाई फाँसी।मौके पर पहुँचे गोबिन्दपुर थाना प्रभारी मानोज कुमार, दल,बल के साथ। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।बताया जाता है की लड़की के पिता दैनिक मजदुर का काम करता है,माँ कलाडीह मोड़ पर चोमिन का ठेला लगाती है।ये लोग बगल के सुरेश विष्वकर्मा के घर में भाड़े के मकान में रहते है।लड़की का नाम पारो कुमारी है।तीन बहन और एक भाई थे।जब वह फाँसी लगाई उस समय घर के सभी सदस्य पुजा करने गए हुये थे।
836 total views, 3 views today