पटना में हुआ भव्य शुभारंभ क्लिक करें और जानें।
NTL पटना के कंकरबाग में VIOM DIAGNOSTIC & RESEARCH CENTER भव्य शुभारंभ हुआ दोपहर 1:00 बजे श्री विजय प्रसाद सिंह के हाथों उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर नामचिन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सज्जन कुमार ने संस्थान में सीटी स्कैन, 4 डी कलर डॉप्लर एवं अल्ट्रासाउंड, इको कार्डियोग्राफी
, सोनो मैमोग्राफी, हाई फ्रिक्वेंसी, डिजिटल एक्स-रे, बायोप्सी, हेमाटोलॉजि, एवं बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी एवं ईसीजी उपलब्ध है। इस मौके पर खुशबू सिंह ने बताया कि यहां सीटी स्कैन और पैथोलॉजी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। इस संस्थान में इमरजेंसी मरीज को प्राथमिकता दी जाती है। जिसका की कोई विशेष चार्ज नहीं लिया जाता है। अभी हमारे यहां 10% का छूट चल रहा है। और विशेष तरीके से गरीब लोगों के लिए 25 से 30% तक का विशेष छूट दिया जाता है।
रिपोर्टर (जितेन्द्र कुमार)
पटना
918 total views, 2 views today