निरसा विधानसभा में अपने दम पर आजसू लड़ेगी 2019 का चुनाव,बैठक में निर्णय।
निरसा।एग्यारकुण्ड प्रखण्ड डुमरकुंडा पंचायत नुतनग्राम में आजसू पार्टी की एक बैठक सिकंदर बाउरी की अध्यक्षता में की गई।जिसमें पंचायत स्तर पर संगठन का गठन किया गया।अध्यक्ष भैरवनाथ बाउरी,सचिव शक्ति गोप, उपाध्यक्ष तापस बाउरी, संगठन सचिव समीर माँझी को बनाया गया।इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य सह प्रखण्ड प्रभारी मसुद आलम, प्रखण्ड सचिव मंटु राय, विकाश गुप्ता,हराधन रॉय, व अन्य शामिल थे। केन्द्रीय सदस्य मसुद आलम ने कहा कि पूरे निरसा विधानसभा में 3 महीना के अंदर ग्राम स्तर में पार्टी का गठन कर लिया जाएगा।2019 के चुनाव में अजसू पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।इस बैठक में मुख्य रूप से शामिल वैराब बाउरी,सखी गोप,तापस मांझी,राकेश बाउरी गोविन्द गोप, मिथुन मांझी, पिंटू झाल,अशोक झाल संदीप मांझी ने कार्यक्रम में सराहनीय योगदान दिया।
680 total views, 3 views today