दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल फिरोज आलम ने UPSC में 645 रैंक लाकर दिल्ली पुलिस का क्या नाम रौशन क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हौसले बुलंद हो तो इन्शान कुछ भी कर लेता है, जी हा में आप को बता दु की दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल फिरोज़ आलम ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया UPSC का रिजल्ट में फिरोज आलम ने 645 रैंक* लाकर एक मिशाल पेश कर दिया, अब वो एक बड़े अधिकारी बन कर देश की सेवा देगें, NTL NEWS उनकी ये कामयाबी पर उनको मुबारकबाद देती है।
ये भी पढ़िए———
फिरोज आलम अब कांस्टेबल नही बल्कि IAS या IPS ऑफिसर के रूप में पहचाने जाएंगे।
शिक्षा आपको फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है,
इसलिए शिक्षा को सर्वप्रथम रखिए, दो रोटी कम खाइए मगर बच्चों को जरूर पढ़ाईए….
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,376 total views, 3 views today