दर्द से निजात के लिए खाई खाली पेट में दर्द की दवा,जल अर्पण से पूर्व हुई मौत
देवघर । बोकारो के एक कांवरिया की मौत हो चुकी हैं।बताया गया कि उसने खाली पेट ही दर्द की दवा खा ली थी।जानकारी के मुताबिक कावंरिया गांधीनगर थाना क्षेत्र के सन्डे बाजार फुसरो का निवासी था और उसका नाम प्रदीप कुमार गौर ( 18 वर्ष) था।उसके साथी वीरेश व मोंटी ने बताया कि प्रदीप उनलोगों से पूर्व बाबाधाम पहुंच चुका था. यहां वह पुरोहित के यहां रूका हुआ था। कांवर यात्रा में खाली पेट रहने के बावजूद उसने बुधवार रात में दर्द की दवा खा ली थी. अगले सुबह उठकर सभी साथी जलार्पण करने मंदिर जाने वाले थे, तभी प्रदीप ने पेट व छाती में दर्द होने की बात कही. उसे लाकर दूध-पावरोटी खिलाया. इसके बाद उसे उल्टी होने लगा और मुंह से ब्लड भी आ गया. साथियों ने मिलकर सदर अस्पताल लाया तो ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
1,733 total views, 3 views today