किसानों को पैसा भुगतान नहीं किये जाने पर हो रही हैं परेशानी ।

गोड्डा(झारखण्ड) जिले के पैक्स के गोदामों में किसानों द्वारा धान दिए हुए कई माह बीत चुके हैं। लेकिन, अभी तक किसानो को पैसा का भुगतान नहीं किया गया है .एग्रीमेंट कॉपी के अनुसार नेकोफ कम्पनी को किसान को 7 दिन में ही पैसा भुगतान करने का नियम है. किसानों ने बताया कि हमलोगों को पैसा नहीं मिलने से घर गृहस्थी चलाने में काफी परेशानी हो रही है. वर्षा का मौसम आ गया हैं ।पर,पैसा नहीं मिलने से हम लोग कैसे खेती करेंगे. किसानों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. नेकोफ के इस हरकत से पैक्स गोदाम के अध्यक्ष परेशान है और कहा कि नेकोफ के मिलवाले के हरकत देखिए कहता है कि एक क्विंटल में 8 से 10 किलो काटेंगे .तब किसानों का पैसों का भुगतान होगा. इससे किसानों की परेशानी और भी बढ़ गया और किसान काफी आक्रोश में है. इस तरह किसानों को गंभीर समस्या को देखते हुए पोड़ैयाहाट पैक्स के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि हम लोगों को काम है कि किसानों का धान लेना और मिल वालों को देना पैसों का भुगतान करने का नियम नेकोफ कंपनी का है. लेकिन अपने स्तर से मैंने किसानों को पैसा भुगतान कराने मैं काफी प्रयास किया ।लेकिन हो नहीं पाया. इस मामले को देखते हुए गो रसंडा पैक्स के अध्यक्ष चंदन कुमार झा ने जिले के डीसी, एसडीओ, डीएसओ, एवं अन्य पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से कार्रवाई की गुहार लगाई हैं. गोड्डा के डीसी भुवनेश प्रताप सिंग ने कहा कि नेकोफ कंपनी द्वारा किसानो को परेशानी एवं पैसा भुगतान नहीं होने को लेकर बताया कि सभी किसानों को 15 दिन के अंदर पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा. और जो भी कटाव के बारे में पर चर्चा चल रही है ।इस पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.

-दिलखुश कुमार की रिपोर्ट।

881 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *