करोड़ो की लागत से हुवा शिलान्यास क्लिक करें और जाने।
नेशनल टुडे लाइव
जयपुर के स्वेज फार्म स्थित वेदविल्ला और महादेव नगर रामनगर में माननीय चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ,राज्य मानवाधिकार राजस्थान प्रेसिडेंट सुमन शर्मा,58 वार्ड पार्षद अनिल शर्मा जी के करकमलों द्वारा कार्य सुरु किया गया चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को ihrcco के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने शोल से समान किया वही गजराज सिंह शेखावत ने साफा और मोहन लाल रावत ने माला पहनाया,इसी के साथ महिला प्रेसिडेंट सुमन शर्मा को सोनिया कोसीक ने माला और शॉल से स्वागत किया,और ihrcco के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने स्मृति चिन्ह और पत्र देकर किया समान,और अंत मे 58 वार्ड पार्षद का समान पूरे कालोनी वासियों ने मिलकरधन्यवाद दिया कि आप की मेहनत के कारण ये रोड की कार्य सुरु हुआ जिसमें उपस्थित विक्रम सिंह वार्ड संजोजक, गजराज सिंह अशोक सैनी, धनराज कुमावत कारण शर्मा सूरज सैनी ,महेश शर्मा,महेश जी ,सुरेश चौधरी, कमल सैनी सहित सैकड़ो लोगो ने सभी का किया समान अंत मे ihrcco के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक बेद विला कलोनी वासी ने सभी आये हुए समानित ब्यक्ति का आभर किया।
www.nationaltodaylive.com
Con: 7909029958
436 total views, 3 views today