अमन सिंह ने खुद फोन कर डॉक्टर समीर से माँगी रंगदारी अब डॉक्टरों ने लिया ये फैसला क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS जेल में बंद शूटर अमन सिंह ने खुद फोन कर डाॅ समीर कुमार से मांगी रंगदारी,9 मई से पूरे जिले के निजी अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बेमियादी बंद करने की घोषणा
पढ़े पुरा मामला ___________
शूटर अमन सिंह अब डाॅक्टर समीर कुमार से रंगदारी वसूलने के लिए खुलकर सामने आया है.पहले अमन सिंह का गुर्गा आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ही डाॅक्टर समीर कुमार को फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा था, लेकिन खुद जेल में बंद अमन सिंह ने डाॅक्टर को फोन कर रंगदारी मांगी है.शूटर अमन सिंह नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद है.डाॅक्टर समीर के पास उसका फोन आने से कई सवाल उठ रहे हैं.इधर जेल में बंद शूटर अमन सिंह की धमकी और रंगदारी मांगे जाने के विरोध में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राज्य कमेटी गंभीर है.जिला कमेटी ने 9 मई से पूरे धनबाद में निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा और इमरजेंसी सेवा अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
11,084 total views, 3 views today