दिव्यंग्यो के अधिकार संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा क्लिक करें और जानें।

CBM परिवार नेटवर्क कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फ एड्वोकेसी फोरम ऑफ इंडिया के तहत साफी एवं मेंन्टर्स ट्रेनिंग की ऑरिंटेशन मीटिंग मज़हर निसार की अध्यक्षता में भूली ब्लॉक में सम्पन्न हुई ।जिसमें भूली ब्लॉक के सभी मेंन्टर्स तथा सेल्फ एड्वोकेट्स मौजूद थे ।इस मीटिंग में दिव्यांगों के अधिकार से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।जैसे- दिव्यांगों को रोजगार के लिए कौशल प्रदान किया जाए।प्रतिमाह पेंशन दिया जाए।समाज में इनकी उन्नति हेतु कार्य किए जाए।गैर सरकारी संस्थाओं तथा कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाए।पहला कदम में निरंतर चल रहे साफी ट्रेनिंग से बच्चों के मानसिक तथा शारिरीक विकास में काफी सुधार आया है।इस बात का प्रमाण उनके अभिभावकों ने भी दिया।इस प्रकार पहला कदम निरंतर प्रयासरत है, दिव्यांगो की आर्थिक, शारीरिक, मानसिक उन्नति हेतु। अपने अधिकारों की प्राप्ति हेतु दिव्यांग बच्चों को दिशा-निर्देश देने के लिए और भी कल्याणकारी योजनाओं को मूल रूप दिया जा रहा है ।जो कि नि:संदेह प्रशंसनीय है।

नेशनल टुडे लाइव

con: 7909029958

839 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *