वासेपुर की छोटी सी गलियो में रहने वाला बना मुम्बई हाई कोर्ट का वकील क्लिक करें और जाने इनकी कहानी।

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

धनबाद:(संतोष यादव) एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। शिक्षा और बिजली को लेकर कई जगह काम करने के बावजूद उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। जो भी मिले हुए एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर के कार्य के दीवाने हो गए। देश की कोयला राजधानी धनबाद के वासेपुर से निकल कर मुंबई तक के सफर को एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर ने तय किया। एक लंबा समय देकर उस माहौल में खुद को ढाल लिया। मैट्रिक तक की पढ़ाई करके मुंबई चले गए और 12वीं की पढ़ाई भी झारखंड से ही किया। इनके पिता मोहम्मद जनाब फारूक आजम 1 स्कूल टीचर हुआ करते थे। कुछ भीड़ से अलग करने की सोच चूंकि इनकी सोच हमेशा से कुछ अलग कुछ ऐसा करना है जो बिलकुल ही सभी सोच से अलग हो। वैसे तो वासेपुर में आए दिन खून खराबा की खबरों से सुर्खियों में रहा है लेकिन वासेपुर का दूसरा पक्ष भी है जिसे आमतौर पर लोग नहीं जानते हैं। नेशनल टुडे लाइव की टीम आज उसी पहल को लोगों के सामने लाने के लिए जा पहुंची गनी कॉलोनी आरमोल वासेपुर जहां एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर ना सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीतिक में सक्रिय है बल्कि स्लम एरिया के बच्चों को भी शिक्षित कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई हाई कोर्ट के एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर जो सेशन कोर्ट के लाइव मेंबर भी है उनका जन्म 8/5 /1987 वासेपुर की गलियों में हुआ। एडवोकेट मोहम्मद सिकंदर गरीब बच्चों को ट्यूशन भी दिया करते हैं। उनको शिक्षा उनके पिताजी जनाब मोहम्मद फारूक आजम से विरासत के रूप मिली है। सिकंदर आजम इकरा अकैडमी स्कूल के बच्चों को खाली समय में पढ़ाई करते थे। मुंबई के एक कार्यक्रम के दौरान मुंबई के तत्कालीन संसद अभिनेता सुनील दत्त की नजर उन पर पड़ी सुनील दत्त ने उनकी प्रतिभा को देखकर कहा कि तुम शिक्षित नौजवान हो और देश के लिए कुछ करना चाहते हो तुम्हें राजनीति में जरूर आना चाहिए। अपने राजनीतिक गुरु पूर्व गृह राज्य मंत्री गुरुदास कामत की छत्रछाया में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का की शुरुआत की। स्थानीय नेता बलदेव खोसा के साथ वार्ड लेवल पर काम किया। समाज के प्रति कुछ करने की जुनून ने उन्हें महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम के करीब लाया। कोई 2 साल तक मुख्यमंत्री के पार्टी कोऑर्डिनेटर के तौर पर राज्य की बेहतरी के लिए काम किए। इस दौरान महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में टैंकर से पानी भिजवा कर लोगों को राहत पहुंचाया। वरसोवा में ईस्ट वेस्ट बृज की समस्या को सुलझा कर लोगों की सेवा की। हर तरह से उन्होंने लोगों के लिए काम करने का भरपूर प्रयास किया। पिछले 7 सालों से वरसोवा के चेयरमैन हैं। सलम एरिया में जलाया शिक्षा का अलख। मुंबई में महानगर पालिका के स्कूलों की खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था को देख कर उन्होंने रिलायंस के मिस्टर क्लेन्द्रे जूनियर इंजीनियर से मिले। आशा मधुकर, भले राव मोहम्मद आमिर , शहबाज़ सिद्धके एक्टर अली खान के साथ मिलकर सलम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। आज भी वे सलम एरिया के 100 बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं।
वासेपुर में शिक्षा की स्थिति चिंताजनक।
अपने जन्मस्थान वासेपुर से गहरा लगाव के कारण यहां की शिक्षा और स्वास्थ्य की दशा उन्हें अक्सर बेचैन करती है। वासेपुर में उम्दा किस्म की सरकारी स्कूल और अस्पताल लाना चाहते हैं पीएमसीएच की खस्ताहाल पर वे पूर्व हेल्थ मिनिस्टर गुलाम नबी आजाद से मिलकर पहल करेंगे। उनका कहना है जिस तरह गांव गांव तक सरकार बिजली पहुंचा रही है उसी तरह शिझा भी पहुंचाए। ऐसे जज्बे दिल इंसान को नेशनल टुडे लाइव सलाम करती है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

Advertisement के लिए संपर्क करें: 7909029958

2,085 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *