धनबाद की बेटी ने किया सब का सर ऊँचा क्लिक करे और जाने।

धनबाद: धैया मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी श्रेया सिंह को यूपीएससी की परीक्षा में 538वां स्थान प्राप्त कर धनबाद शहर का नाम रौशन किया।श्रेया की पल्स टू तक कि पढ़ाई लिखाई धनबाद के डीनोबली स्कूल से की तथा स्नातक लॉ की पढ़ाई नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से की।श्रेया का कहना है कि दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन से कोई भी कठिन
परीक्षा को निकाला जा सकता है।श्रेया ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा निकालकर सारे युवाओं का मनोबल बढ़ाया है।उन्होंने इस परीक्षा को बिना कौचिंग किये सफलता हासिल की है जिससे यह साबित हो जाता है कि मेहनत करने बाले छात्र एवं छात्राएं बिना कौचिंग के भी देश की सबसे प्रतिष्टित एवं कठिन परीक्षा को निकाला जा सकता है।
श्रेया ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार सिंह एवं माता श्रीमती शोभा सिंग को देती है।उन्होंने कही की पिता के द्वारा मुझे हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा।जब भी में परेशान दिखती तो पिता ने हमेशा मेरा हौशला बढ़ाने का काम किया।
उन्होंने यह भी कही इस सफलता को हाशिल करने के लिए कम से कम दस से बारह घंटे की पढ़ाई करनी होगी।श्रेया ने यह भी कही की मेरी यह पड़ाव अंतिम पड़ाव नही है इससे और आगे निकलनी है और देश सेवा के लिए कार्य करनी है।पिता मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।उसकी मेहनत ही आज रंग लाई।माता पिता सिर्फ मार्गदर्शक होते है मेहनत तो बच्चों को करनी होती है।श्री सिंग हावडा मोटर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा चार में एच जी ए के पदपर कार्यरत है।उनका स्वभाव भी सरल है और एल आई सी के प्रति समर्पित है।वे ईमानदारी के साथ बीमाधारकों की सेवा करते है।यही संस्कार उनके बच्चों में भी है।लिआफी हज़ारीबाग के महासचिव नयन कुमार कमल एवं
लिआफी धनबाद शाखा चार के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बेटी श्रेया को बधाई देते हुए और आगे बढ़ने का आशिर्बाद दिया।श्री कमल ने कहा कि श्रेया ने जो किया है देश के साथ साथ एल आई सी परिवार के लिए गौरव शाली है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com in

2,568 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *