जुबैर आलम बने वेटरन्स फुटबॉल संघ के अध्यक्ष।

धनबाद: लिण्डसे क्लब हिरापुर मे वेटरन्स फुटबॉल संघ की बैठक संघ के चेयरमैन मलय बनर्जी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद मे फुटबॉल खेल के विकास के लिए कई निर्णय लिया गया बैठक में तय हुआ कि आगामी 15 अप्रैल 2018 को धनबाद मे चार टीमों बी०सी०सी०एल ,पुर्व मध्य रेलवे, टाटा स्टील और धनबाद एकादश कि टीम आपस मे मैच खेलेगी सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ व्यकितगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।बैठक का संचालन करते हुए जुबैर आलम ने कहा कि वेटरन्स फुटबॉल संघ शिघ्र ही एक आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करेगी जिसमे 4 टीम धनबाद की होगी और 4 टीमें बाहर की होगी 15 अप्रैल को जो मैच खेला जाएगा वह स्वर्गीय प्रदीप सरकार के नाम पर होगा आज के बैठक मे स्वर्गीय प्रदीप सरकार को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया गया।बैठक में प्रदीप लायक गौतम गोस्वामी रमेश टुडू तारक नाथ दास मुकेश चौरसिया प्रणब दास शाहनवाज आलम केश्टो राय शकील हाशमी बुबुन दा अनिल लाल चंदन बिस्वास ने भी अपनी बात रखी बैठक में गौतम बनर्जी अपूर्व सरकार सोना बरारी राणा जी सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थे बैठक के अंत में तारक नाथ दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया संघ की अगली बैठक 8 अप्रैल को होगा बैठक के बाद नई समिती का गठन किया गया जो इस प्रकार है। सरंक्षक – चुन्नी बिस्वास ,नीलू दत्ता ,रमेश टुडू
चेयरमैन- मलय बनर्जी ,
अध्यक्ष- जुबैर आलम
उपाध्यक्ष- प्रदीप लायक ,प्रमोद कपूर ,के एस बनर्जी ,मुकेश चोरसिया ,प्रणव दास ,शान्ति गोपाल दास
महासचिव- तारक नाथ दास
कोषाधयक्ष- अनिल लाल
सय्युक्त सचिव – गौतम बनर्जी, चन्दन बिस्वास,शकील हाशमी
सहायक सचिव-संजीव कुमार, सत्यप्रकाश,संदीप खमारू
सदस्य कार्यसमिति-ए० के झा,तपन भाटाचार्य ,केश्टो राय ,शाहनवाज़ आलम, प्रसेनजीत बरारी, दिलीप साव,जैनुल आबेदीन, तापस चटर्जी,प्रशांत देव,मन्नौवर हुसैन,मनोरंजन सिंह,निसार आलम।

  • धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
    नेशनल टुडे लाइव।

874 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *