जानकारी और सहयोग से ज़िन्दगी और मौत से लड़ रही छोटी बच्ची को मिलेगी नई जिंदगी

कतरास(धनबाद)।अंकित राजगढ़िया की जानकारी और थोड़े से सहयोग ने आज एक बच्ची को नई जिंदगी मिलने जा रही हैं। कतरास की रहने वाली महज 15 महीने की साना जिसके दिल में शुरुआत में 0.5 एमएम का छेद था। पर यह उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता गया।यह बढ़कर 5 एमएम का छेद हो गया।यह मासूम बच्ची जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी।परिवार गरीब होने के कारण बच्ची का इलाज करवाने में समर्थ नहीं था।फिर कुछ स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिये मदद के लिए चंदा उठाना शुरू किया।इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये ही अंकित को मिली। बिना समय गवाएँ अंकित ने बच्ची के परिजन से मुलाकात की।क्योंकि,चंदा करके इतना पैसा जमा करना सम्भव न था। अंकित ने बच्ची को छत्तीसगढ़ (रायपुर) में श्री सत्य साँई संजीवनी हार्ट हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा।इस हॉस्पिटल में हृदय रोग से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाता हैं।आज हॉस्पिटल में बच्ची साना का डॉ की टीम ने जांच कर बच्ची की स्तिथि गंभीर होने की बात कर 8 अगस्त 2017 को ऑपेरेशन करने की बात कही और 14 अगस्त 2017 को डिस्चार्ज करने की बात कही है।अंकित की छोटी सी कोशिश से एक मासूम बच्ची को जिंदगी की खुशी मिल गयी।अंकित कहते हैं मुझे खुशी हैं कि पूरी जिंदगी बच्ची साना को हँसते खेलते देख पाऊंगा।बच्ची को अभी भर्ती नही किया गया 7 अगस्त को भर्ती किया जाएगा।अंकित के फेसबुक मित्र पवन यादव जो बिलासपुर(छत्तीसगढ़) में रहते है ।वह और उनकी टीम बच्ची के संपर्क में है बच्ची के परिवार के लिए 7 अगस्त तक रहने खाने का इंतजाम वह कर रहे है। उम्मीद है रात तक यह भी हो जाएगा।इस नेक काम मे पीएमसीएच के डॉ विकास राणा और यौर्थ संस्था का भी सराहनीय सहयोग रहा।अंकित ने कहा कि मैं उन सभी अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता हूँ ।जिन्होंने साना के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद की।समाज के इन सभी युवाओं और सह्योगकर्ताओं को नेशनल टुडे लाइव सलाम करती हैं।

1,032 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *