*कोयलांचल की धरती पर अमेरिका का विरोध*

तहफ़्फ़ुज़-शरीयत कमिटी धनबाद के बैनर तले Silver Dove School Ground में…अज़मत-ए-AQSA कॉन्फ्रेंस…. कार्येक्रम एक जन सभा मुख्य आयोजनकर्ता…मौलाना मशकूर…राशिद रज़ा अंसारी…परवेज़ अय्यूबी…निसार आलम सोहराब खान… द्वारा आयोजन किया गया जिस में हज़ारों की संख्या में मुसलमान शामिल हुए…अमेरिका द्वारा यरुसलम को इस्राइल की राजधानी घोषित कर…इस्लाम धर्म की पवित्र बहु-मूल्य धरोहर मस्ज़िद-ए-AQSA के खिलाफ अमेरिका की साजिश का पुर-जोर विरोध किया गया…इस जनसभा में धनबाद शहर के उलमा(मुस्लिम धर्म गुरु)…शहर के प्रबुद्ध….बुद्धिजीवीयों ने शिरकत(भाग) की सब ने एक स्वर में अमेरिका की नापाक साजिश का जम कर विरोध किया और अंतर्राष्ट्रीय मंच UNGA में अमेरिका के खिलाफ भारत द्वारा वोटिंग करने पर भारत सरकार और भारतीय विदेश नीति की जम कर सराहना की गई….*
*जन सभा को….धनबाद शहर के उलमा(मुस्लिम धर्म गुरु)मौलाना सरफ़राज़ साहब…मौलाना आफताब नदवी साहब…मुफ़्ती अलाउद्दीन साहब….मौलाना अफ़रोज़ साहब…मौलाना मशकूर अहमद…जामा मस्जिद के इमाम जनाब निज़ामुद्दीन साहब…मौलाना शाहिद साहब….बार कॉन्सिल के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी…पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान…सर्व-धर्म सामूहिक विवाह समारोह के अध्यक्ष प्रदीप सिंह…पुराना बाज़ार चैम्बर के सचिव…अजय नारायण लाल…रशीद रज़ा अंसारी…शाहिद कमर…निसार आलम…परवेज़ अय्यूबी…आदि वक्ताओं ने संम्बोधित किया…पुराना बाजार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान ने अपने जोर-दार संम्बोधन में कहा कि…”मुकम्मल है इबादत…वतन पे ईमान रखता हूँ…वतन के खातिर हथेली पे जान रखता हूँ…क्यों देखते हो मेरी आँखों मे दहशतगर्दी के ख़ौफ़… सच्चा मुसलमान हूँ… अपने दिल मे पूरा हिंदुस्तान रखता हूँ”….ढेरो बटोरी….कर्यक्रम को सफल बनाने में …हाजी इक़बाल साहब…जावेद खान…हाजी नायब अली…इमरान अली (जीवा)…मो.खालिद राजा… मो.अफ़रोज़…अफ़ज़ल अंसारी…हाजी साबिर आलम…इम्तेयाज़ अहमद…फारूक खान…रज्जन मतीन…परवेज़ अख्तर…सलीम भाई… बच्चचू भाई आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई…कर्यक्रम के अंत मे मौलाना जहाँगीर साहब के द्वारा मस्ज़िद-ए-AQSA की हिफाज़त सहित हिंदुस्तान की अमन चैन…भाईचारे और खुशाली के लिए दुआ किया गया।

रिपोर्ट: सरताज खान

छायाकार: संतोष यादव

2,533 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *