ऐतिहासिक एवं भव्य तरीके से मनाया जायेगा भोला पासवान शास्त्री जी की जयंती समारोह: डाॅ0 सुरेश पासवान ।

पटना 19 सितम्बर, 2018
NTL पटना:- आगामी 23 सितम्बर, 2018 को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार सरकार के
पूर्व मुख्यमंत्री महरूम भोला पासवान शास्त्री जी की 104वीं जयंती समारोह। पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में भव्य तरीके से मनाया जायेगा। इस समारोह का उद्घाटना पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी करेंगे। इस जयंती समारोह की अध्यक्षता डाॅ0 सुरेश पासवान शास्त्री, पूर्व मंत्री बिहार सरकार के द्वारा किया जायेगा तथा इस समारोह में राजद के राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय तमाम नेतागण भाग लेंगे एवं बिहार के सभी जिला से बड़ी
संख्या में लोगों को आने की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है। जयंती समारोह का सफल बनाने के लिए जिलास्तर पर तैयारी समिति का गठन किया गया है जिसके माध्यम से राजद परिवार जनसम्पर्क अभियान में लगा हुआ है। भोला पासवान
शास्त्री जी बिहार सरकार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने कुशला प्रशासन एवं बिहार के समग्र विकास के लिए अद्वितीय कार्य किये। वे यहीं नहीं रूके बल्कि केन्द्र सरकार में भी मंत्रीमंडल के सदस्य के रूप में कई मंत्रालयों का दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक निभाने का काम किया था जो
कई मायनों में यादगार है। शास्त्री जी सादगी एवं ईमानदारी के प्रतिक ही नहीं थे बल्कि उन्होंने मिशाल कायम किया कि एक गरीब परिवार में पैदा लेकर अपने मेहनत एवं लगन के बदौलत किस तरह अपने मंजिल को पाने में सफलता प्राप्त किये। उक्त कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप डाॅ0 रघुवंश प्रसाद सिंह,
डाॅ0 मीसा भारती, तेजप्रताप यादव, अब्दुलबारी सिद्दिकी, भोला यादव, कुमार सर्वजीत, रामविलास पासवान, उपेन्द्र पासवान, रेखा पासवान, रामस्वरूप पासवान, ओमप्रकाश पासवान, रामावतार पासवान, अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान, राजेन्द्र पासवान, सुखदेव पासवान आदि कई गणमान्य नेतागण उपस्थित रहेंगे।

संवाददाता:-जितेन्द्र कुमार

नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार

600 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *